दूसरे दिन भी दिखा तबाही का मंजर, घरों में भरा रहा भारी मलबा
कौड़िया बस्ती के अधिकांश घरों में दूसरे दिन भी भरा दिखा मलबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कौड़िया बस्ती में पनियाली गदेरे से हुई तबाही का मंजर दूसरे दिन भी देखने को मिला। अधिकांश घर व आंगन में घुटने-घुटने तक मलबा भरा हुआ था। नगर निगम की ओर से मलबा हटाने में लोगों की मदद की जा रही थी। वहीं, पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त होने के कारण कई घरों में पीने का पानी भी नहीं पहुंच पाया।
शुक्रवार रात हुई वर्षा के दौरान पनियाल गदेरा उफान पर बना हुआ था। गदेरे का पानी व मलबा कौड़िया क्षेत्र की बस्ती में घुस गया था। जिससे बस्ती के अधिकांश घरों में घुटने-घुटने तक मलबा भर गया। पिछले दो दिन से बस्तीवासी लगातार मलबे को साफ करने में जुटे हुए हैं। मलबे के कारण लोगों के घरों में सामान पूरी तरह खराब हो चुका है। साथ ही कई सामान अब भी मलबे के नीचे दबा हुआ था। घर के आंगन व रास्तों में भारी मलबा जमा हुआ है। बस्ती में फैली अव्यवस्थाओं के कारण कई परिवार अपने रिश्तेदार व परिचितों के घर शरण ले ली है। वहीं, बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी व मलबे से कोई बीमारी न हो इसके लिए मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात की गई हैं। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को दवाएं वितरित की।