बदमाश ने व्यापारी की पत्नी को दिखाया चाकू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदनगर मोहल्ले में एक बदमाश व्यापारी के घर में घुस गया। जैसे ही व्यापारी की पत्नी ने उसे देखा तो वह चाकू दिखाकर उसे डराने का प्रयास करने लगा। लेकिन, व्यापारी की पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए उसे धक्के देकर घर से बाहर कर दिया।
इस संबंध में व्यापारी पारस भाटिया ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय उनकी पत्नी घर पर थी। इसी दौरान एक बदमाश उनके घर के अंदर घुसा और उनकी पत्नी को चाकू दिखाने लगा। बताया कि उनकी पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को धक्का देते हुए घर से बाहर किया और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। बताया कि इससे पहले युवक उनके घर के आसपास भी घूम रहा था। जो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है। वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।