नशीला पदार्थ पिलाकर चोरी करने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दोस्ती का झांसा देकर एक युवक के घर पर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
27 जुलाई को सिम्मलचौड़ निवासी मोहन पाल ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका भांजा यूपी पुलिस में एसआई के लिए चयनित हुआ है। वह उसे ट्रेनिंग के लिए इलाहबाद छोड़ने के लिए गए थे। वहां पर उनकी एक युवक से मुलाकात हुई थी। युवक ने स्वयं को आरपीएफ का जवान बताया और कहा कि वह इस समय झांसी में तैनात है। इसके बाद उसे युवक ने उनके साथ दोस्ती कर ली और फोन व फेसबुक पर बातचीत शुरू कर दी। जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में युवक का फोन आया कि वह दुगड्डा में किसी कार्य से आया हुआ है। बताया कि फोन करने के कुछ घंटे बाद युवक सिम्मलचौड़ स्थिति उनके घर पहुंच गया। युवक ने अपने बैग में रखी कोल्डड्रिंक निकाली और उन्हें पीने के लिए दे दी। बताया कि अगली सुबह जब उनकी नींद खुली तो उनके गले से सोने की चेन, हाथ में पहनी सोने की अंगूठी, घर पर खरी बेटे की सोने की चेन, पचास हजार रुपये, मोबाइल, कार व बाइक की चाबी गायब थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी। मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश जनपद जलोन, थाना चुर्खी मुसमरिया निवासी दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक मोबाइल फोन, कार व बाइक की चाबी बरामद कर ली गई है।