एसडीएम ने लिया भू-कटाव का जायजा
चम्पावत। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने छीनीगोठ में बारिश से हो रहे भू-कटाव का का जायजा लेकर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाने का आश्वासन दिया है। कहा कि इस मामले को आगामी होने वाली आपदा प्रबंधन की बैठक में प्रमुखता से उठाया जाएगा। सोमवार देर शाम एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र छीनीगोठ का निरीक्षण कर भू-कटाव की स्थिति का जायजा लेकर ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि हर साल बरसात में शहर का सारा पानी छीनीगोठ की ओर आता है। जिससे बड़ी आपदा का भय ग्रामीणों को रहता है।