45 साल से उपर के लोगों को दूसरी डोज जल्द लगे
चम्पावत। लोहाघाट में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को 84 दिन बाद कोरोना की दूसरी डोज को 40 से 50 दिन के भीतर लगाने की मांग उठाई है। इस दौरान देहरादून से आई डब्लूएचओ की टीम ने भी टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। गुरुवार को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण केन्द्र में लोगों की कमी के कारण करीब सुबह 11 बजे से टीकाकरण शुरू हो पाया। बाद में रोडवेज के चार फ्रंट लाइन वर्कर आने के बाद टीकाकरण शुरू हो पाया। दूर-दराज से आए मोहन राम, प्रकाश सिंह, जगदीश चन्द्र, श्याम दत्त, पार्वती देवी आदि ने कहा कि पहली डोज उन्होंने लगा ली है। लेकिन दूसरी डोज लगाने के लिए वह सुबह 9 बजे ही टीकाकरण केन्द्र में पहुंच गए थे, बॉयल में दस डोज होती हैं, दस लोगों के मौके पर होने के बाद ही टीकाकरण हो पाता है। लोगों ने दूसरी डोज लगाने का समय 40 से 50 दिन करने की मांग उठाई है।