दिवाली से पांच दिन पहले ही दिल्ली एनसीआर में लागू हुआ ग्रेप का दूसरा चरण
नई दिल्ली, एजेंसी। दीपावली से पांच दिन पहले ही दिल्ली- एनसीआर में ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के दूसरे चरण को लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पूरे दिल्ली समेत एनसीआर के सभी जिलों में ग्रेप के दूसरे चरण को लागू कर दिया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि राजधानी की हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
ग्रेप के दूसरे चरण के लागू होते ही अब यहां पर इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर सभी जगह डीजल जेनरेटरों के चलाने पर पर रोक लग जाएगी।
होटल, रेस्तरां, ढाबों, भोजनालयों में कोयले, लकड़ी और तंदूर का इस्तेमाल भी नहीं हो सकेगा। पुनर्विचार याचिका पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) समेत तमाम पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
तीसरा पक्षकार बनाए जाने के लिए कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल, अब 21 नवंबर को होगी सुनवाई
वायु गुणवत्ता आयोग (सीएक्यूएम) ने एहतियात के तौर पर कुछ और प्रतिबंध लगाने पर निर्णय ले सकता है। बता दें कि पराली जलने के कारण दिल्ली- एनसीआर के हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं। हाल में ही आई रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर और नवंबर के आसपास प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 48 प्रतिशत तक पहुंच जाती है। इस बार बारिश के कारण जमीन गीली रही और पराली ज्यादा नहीं जल पाई है। वहीं अब धीरे- धीरे पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।
इस बार भी दीपावली पर पटाखे बैन हैं मगर चोरी छिपे पटाखे जलाने की छिटपुट घटनाएं सामने आ ही जाती है। इधर, पुलिस कई जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है ताकि अवैध तरीके से पटाखे की बिक्री रोकी जा सके। इसी का नतीजा है कि बुधवार को 570 किलो पटाखा बरामद किया गया है। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान कन्हैया नगर के मोहित गुप्ता के रूप में हुई है। केशव पुरम थाने में प्राथमिकी कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।