जाली एलएलबी 3 का दूसरा गाना गिलास ऊँची रखी सान्ग रिलीज़ हुआ

Spread the love

बालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म जाली एलएलबी 3 का नया सान्ग गिलास ऊँची रखी रिलीज़ कर दिया है, और इसट्रैक के साथ फिल्म की एक और धमाकेदार झलक सामने आई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, केस जीते या हारे, गिलासऊँची रखी ते स्वैग ऊँची रखी यानी अगर केस जीत भी गए तो, स्टाइल में जीतें! इस सान्ग में वही मस्त और फनी एटीट्यूड है, जिसे दर्शक जाली एलएलबी की फिल्मों से प्यार करते हैं।
सान्ग विक्रम मोन्ट्रोस द्वारा कंपोज़ किया गया है और मेघा बाली, चाा घुमन, करण कपाडिया और विक्रम ने इसे गाया है। ट्रैक में करण कपाडिया नेरैप भी किया है, और इसकी लिरिक्स मेघा बाली ने लिखी हैं। इस सान्ग का म्यूजिक कोर्ट रूम ड्रामा के साथ दिलचस्प डांस बीट्स और मस्ती काबेहतरीन मेल है, जो दर्शकों को एक अलग ही मूड में ले जाएगा।
जाली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार एक बार फिर से जाली मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे, और इस बार वह अरशद वारसी के साथ कोर्ट में भिड़ते हुएदिखेंगे। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है और इसमें कोर्ट रूम की मस्ती, विवाद, और एक-दूसरे को हराने की जंग होगी। फिल्मके इस नए सान्ग में वो सारी मस्ती और एंटरटेनमेंट दिखाया गया है, जो जाली एलएलबी की फिल्मों का हिस्सा है।
इस बार के सीक्वल में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और आू कपूर भी अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौटते हुए दिखेंगे। फिल्म की कहानी, जैसे कि हर बार, समाज के बड़े मुद्दों और हंसी-ठहाकों का मिक्सचर होगी, जो दर्शकों को न केवल हंसाएगी बल्कि सोचने पर भी मजबूर करेगी।
अब जब गिलास ऊँची रखी सान्ग रिलीज़ हो चुका है, तो जाली एलएलबी 3 के लिए दर्शकों का जोश और भी बढ़ने वाला है। यह फिल्म एकऔर धमाल करने के लिए तैयार है, और जैसे-जैसे 19 सितंबर पास आएगा, वैसे-वैसे यह फिल्म बाक्स आफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *