ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करें दायित्वों का
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हॉल में की जाने वाली मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं सीसीटीवी कैमरा कक्ष का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए।
अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हॉल में आगामी 04 जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की जाने वाली मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग/अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस को निर्देश दिए हैं कि मतणना के लिए दोनों विधान सभाओं में 14-14 टेबिल लगाई जानी हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही टेबिल सेटिंग का कार्य किया जाए, मतगणना हॉल में सुरक्षा मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग की जाए तथा प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के लिए बैठने के लिए उचित प्रबंधन करें। उन्होंने मतगणना हॉल में गणना कार्मिकों को गरमी के कारण कोई दिक्कत एवं परेशानी न हो इसके लिए दोनों विधान सभाओं के मतगणना हॉल में पर्याप्त मात्रा में एसी टावर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था का भी उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग ठीक ढंग से करें। इसके साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों के लिए बनाए जाने वाले मीडिया सेंटर को भी तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस सहित संबंधित अधिकारी, कार्मिक मौजूद रहे।