जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जनता इंटर कालेज मोटाढ़ाक में आयोजित जनपद स्तरीय अधिवेशन के द्वितीय दिवस पर बुधवार को संघ की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में भवान सिंह नेगी अध्यक्ष व बिजेंद्र सिंह बिष्ट ज़िला मंत्री निर्वाचित हुए जबकि ज़िला उपाध्यक्ष पद पर पूरण सिंह नेगी, संयुक्त मंत्री पद पर अनिल नेगी व संगठन मंत्री पद पर दिनेश चंद्र पाठक निर्वाचित हुए।
बुधवार को देर रात तक चली मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य व मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह रावत व सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि अध्यक्ष पद भवान सिंह नेगी ने वरदान बुड़ाकोटी को 64 मतों के अंतर से हराया। वहीं जिला उपाध्यक्ष पद पर पूरण सिंह नेगी ने पंकज मुयाल को 164, जिला मंत्री पद पर बिजेंद्र सिंह बिष्ट ने किशोर कुमार बिडालिया को 605, संयुक्त मंत्री पद पर अनिल नेगी ने महेन्द्र गुसाईं को 392 व संयुक्त मंत्री पद पर दिनेश चंद्र पाठक ने दिनेश कुमार उनियाल व पूरण चंद्र धूलिया को कुल मिलाकर 207 मतों के अंतर से हराया। वहीं महिला शाखा में जिला संगठन मंत्री पद पर शैलजा जोशी, जिला उपाध्यक्ष पद पर शिक्षा रावत व जिला महिला संयुक्त मंत्री पद पर विमला तड़ियाल निर्विरोध निर्वाचित हुईं। मौके पर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही मण्डलीय संयुक्त मंत्री पंकज ध्यानी द्वारा समस्त निर्वाचित जिला कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डा. पदमेश बुडाकोटी, बिजेंद्र तोमर, संजय रावत, राजीव शर्मा, दीपक गौड़, मनमोहन चौहान, अतुल दर्शन बिष्ट व गणेश पसबोला सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।