बसपाइयों ने बैठक कर कांशीराम को दी श्रद्घांजलि

Spread the love

नई टिहरी। बसपा जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमी लाल की अध्यक्षता में अम्बेडकर पार्क में संपन्न हुई। इस मौके पर 15वीं पुण्य तिथि पर कांशी राम को याद करते हुये बसपाइयों ने उन्हें भावभीनी श्रद्घांजलि दी। बसपा के नायक कांशी के पदचिन्हों पर चलने की अपील कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से की।
बैठक को संबोधित करते हुये सोमी लाल व प्रदेश सचिव सुशील पांडे ने कहा कि कांशीराम ने दलियों को समाज में स्थान देने का काम किया है। कांशी राम के बदौलत ही आज पार्टी राष्ट्रीयस्तर पर स्थापित है। कहा कि आगामी विधानसभा में पार्टी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी। अधिकाधिक सीटों पर जीत हासिल करने का काम करेगी। दलितों व पिछड़ों के लिए निरंतर काम करते हुये पार्टी प्रदेश में अहम मुकाम हासिल करने का काम करेगी। बसपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कोहली ने कहा कि पार्टी विधानसभा वार पार्टी को बुथ स्तर पर मजबूत करने का काम करेगी। जिसके अभी से काम शुरू कर दिया गया है। बसपा टिहरी में विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस मौके पराषिपाल, रतन सिंह, फिरोज खान, नवदीप जोशी, गौरीशंकर, सुंदर लाल सलानी, साजिद रहमान, उस्मान खान, इसरार खान, अमर सिंह, रविंद्र, बलबीर, पूर्ण लाल, प्रवीन कुमार आदि बसपाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *