नाले के सीवर से खेत और नौले दूषित, लोगों में आक्रोश
चम्पावत। लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा मोहल्ले के पास गंदे नाले का पानी कलीगांव के लोगों के खेतों और नौलों में जाने से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान न होने पर नगर पंचायत का घेराव करने का निर्णय लिया। नगर के ठाड़ाढुंगा वार्ड निवासी लोहाघाट के पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता ने बताया कि नगर पंचायत ने 6 महीने पहले ओकलैंड पब्लिक स्कूल के पास से कलीगांव की सीमा के किनारे-किनारे बाड़ीगाड़ के पास तक नाले का निर्माण किया, जिसमें पाइप लाइन बिछाई गई है। लोगों ने अपने सीवर की लाइन भी उस नाले में जोड़ दी है। मेहता ने बताया कि पाइप लाइन कई जगह लीक होने के कारण सारा गंदा पानी एतिहासिक नौले के अलावा कलीगांव के लोगों के खेतों में जा रहा है। गांव के लोगों ने सीवर का पानी आने के कारण वहां खेती करना छोड़ दिया है। इसके अलावा नौले के पानी से भी दुर्गन्ध आ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर नगर पंचायत ने जल्द पाइप लाइन की लीकेज और व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। भैरव सिंह मेहता, महेश सिंह, खुशाल सिंह,पूरन सिंह,सोबन सिंह, नारायण सिंह, गुड्डी देवी,बची देवी, शान्ति देवी, सूरज सिंह, पंकज सिंह,दिवान सिंह ने समस्या के तत्काल समाधान की मांग उठाई है।