विरोध के चलते नहीं हो सकी अस्पताल की ब्रांचों की शिफ्टिंग
रुद्रप्रयाग। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से कुछ ब्रांचों को कोटेश्वर माधवाश्रम अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्रवाई शुक्रवार को स्थानीय जनता के विरोध के चलते नहीं हो पाई। जिला चिकित्सालय में सामान से भरे ट्रक को जनता ने कोटेश्वर नहीं जाने दिया साथ ही दूसरे दिन भी जिला अस्पताल में धरना दिया।
जिला अस्पताल से आर्थोपैडिक एवं जनरल सर्जरी के साथ ही आंख, नाक-कान-गला सहित कुछ ब्रांचों को कोटेश्वर अस्पताल शिफ्ट करने को लेकर स्थानीय जनता ने विरोध तेज कर दिया है। गुरुवार को शुरू किया गया धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन, जिला चिकित्सालय प्रशासन और शासन शीघ्र जन हित में अस्पताल को कोटेश्वर शिफ्ट करने का काम न करे बल्कि इसे यथावत रखने दे। उन्होंने इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। सुबह से सांय तक आक्रोशित लोग अस्पताल में ही डटकर इस कार्रवाई का विरोध करते रहे। कहा कि जिले में इस तरह की एकतरफा निर्णयों का जमकर विरोध किया जाएगा। जिला अस्पताल से किसी तरह की टेड़छाड़ न की जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, सभासद संतोष रावत, सभासद अंकुर खन्ना, कांता प्रसाद ढौंडियाल, जोत सिंह बिष्ट, शमशेर सिंह मल्ल, विक्रम सिंह राणा, जसपाल भारती, लक्ष्मण सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।