कैंपस खोलने को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने कैंपस खोले जाने की मांग को लेकर विवि के बिड़ला परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर कैंपस में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने कैंपस खोले जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर विवि प्रशासन ने जल्द से जल्द सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित कराए जाने की मांग की। छात्रों ने कहा कि जब नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाओं का संचालन अब ऑफलाइन मोड में होने लग गया है तो विवि में डिग्री कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कैंपस क्यों नहीं खोले जा रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान में डीएसओ विवि कमेटी के अध्यक्ष सौरभ, सचिव रंजु, प्रांजलि बिष्ट, विशाल, मोनिका, इमरान, संदीप आदि सहयोग दे रहे हैं।