शिल्पा का धमाकेदार कमबैक, दमदार रोल वाली फिल्में की साइन।
अपने वर्सेटाइल स्टाइल स्टेटमेंट और ग्लैमरेंस अंदाज़ से सोशल मीडिया पर आग लगाने वाली शिल्पा शेट्टीअब बॉलीवुड में कमबैकके लिए तैयार हैं। लगभग 13 साल तक फिल्मों से दूर रहीं शिल्पा करियर की सेकेंड इनिंग को लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहती हैं। ये तो सभी जानते हैं, कि शिल्पा डायरेक्टर सब्बीर खान की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘निकम्मा’ में नज़र आएंगी। इसके अलावा वह प्रियदर्शन कि फिल्म ‘हंगामा 2’ में भी काम कर रही हैं। जहां शिल्पा को अपनी इन दोनों कमबैक फिल्मों की रिलीज़ का इंतज़ार है, वहीं अब उन्होने एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है।
रिपोर्टस के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने विक्रम मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म साइन की है जिसमें वह एक मजबूत विचारों वाली महिला के किरदार में नज़र आएंगी। यह फिल्म पूरी तरह से महिला किरदार पर केंद्रित होगी । फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। साल के आखिर में फिल्म के ऑन-फ्लोर जाने की उम्मीद है। फिल्म की डायरेक्टर होंगी सोनल जोशी। सोनल इससे पहले फिल्म धूम 2, जब हैरी मेट सेजल और वेब सीरिज बार्ड ऑफ ब्लड की अस्सिटेंड डायरेक्टर रह चुकी हैं।
फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि सही मायने में यही फिल्म शिल्पा की कमबैक फिल्म होगी। क्योंकि शिल्पा इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका निभाएंगी। जबकि ‘निकम्मा’ और ‘हंगामा 2’ मल्टीस्टारर फिल्म है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, विक्रम मल्होत्रा ने साल की शुरुआत में शिल्पा को फिल्म का ऑफर दिया था। जैसे ही शिल्पा ने फिल्म की स्टोरी लाइन सुनीं उन्होने तुरंत फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी । क्योंकि शिल्पा हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती थीं, इस फिल्म से शिल्पा को काफी उम्मींदे हैं। शिल्पा का मानना है कि यह फिल्म उनके करियर को एक नई दिशा देगी।