आसमान में बादल छाए रहे ठिठुरन बढ़ी
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में मौसम दिनभर बदला रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिससे ठिठुरन रही। केदारनाथ धाम में भी आसमान में बादल छाए रहे। बताया गया कि यदि ऐसा ही मौसम रहा तो केदारनाथ में बर्फबारी होने की उम्मीद है। मौसम के बदलने से जनपद में दिनभर लोगों को धूप के दर्शन नहीं हो सके। बीती रात से आसमान में बादल लगने शुरू हो गए। रविवार सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा। मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, मयाली, जखोली, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, भीरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम में आसमान में बादल छाए रहे। लोग धूप का इंतजार करते रहे किंतु दिनभर बादलों की लुकाटुपी के बीच सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। इधर, इसी तरह मौसम रहा तो केदारनाथ धाम में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। जबकि निचले इलाकों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।