छह सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने निकाला जुलूस

Spread the love

रुद्रपुर। अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट सभागार के बाहर जुलूस निकाला। साथ ही सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी कर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर बैठक की। इस दौरान योगेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना महामारी को काबू करने में भाजपा सरकार विफल हो चुकी है। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, यूएस नगर में 60 वर्षों से चल रहे नजूल भूमि के मुद्दे पर लोगों को जल्द मालिकाना हक दिलाने, पेट्रोल-डीजल पर लगे भारी टैक्स को कम करके लोगों को महंगाई से निजात दिलाने, खाली पड़े सरकारी पदों पर जल्द भर्ती करने, यूपी में हुए पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप में योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने उत्तराखंड में रह रहे बंगाली समाज के लोगों के अभिलेखों से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द को हटाये जाने की भी मांग की है। इस दौरान संदीप कुमार राजू, अजय कुमार, आनंद, रवि कुमार, बलिराम यादव, सौरभ कुमार, तैयब अंसारी, नमन रस्तोगी, नवाजिश हमजा, अभय कुमार, नीरज कुमार, गोपी यादव, मुन्नी यादव, जसवीर कपूर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *