आपसी सौहार्द और एकता का संदेश देने वाले गीत “मिल के रहो” का हुआ लोकार्पण

Spread the love

ऋषिकेश)। समाज में बढ़ते विभाजन और नकारात्मक सोच के बीच आपसी सौहार्द और एकता का संदेश देने वाले गीत “मिल के रहो” का रविवार को लोकार्पण किया गया। गीत के माध्यम से सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को मिल-जुलकर रहने का संदेश दिया गया है। डोईवाला स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गीत का लोकार्पण डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड एक गुलदस्ते की तरह है, जहां विविधता में एकता इसकी सबसे बड़ी पहचान रही है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व समाज में खाई पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसे प्रयासों को नाकाम करना सभी की जिम्मेदारी है। “मिल के रहो” जैसे गीत समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम बन सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि कुछ लोग क्षेत्रवाद और जातिवाद को बढ़ावा देकर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड की जनता ने हमेशा ऐसे प्रयासों को नकारा है। यह गीत उन लोगों को आईना दिखाने का काम करता है जो समाज को बांटने की सोच रखते हैं। गीत के रचयिता वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि वे लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर काम करते रहे हैं। नशे के खिलाफ अभियान हो या चुनावों में शराब के दुरुपयोग का विरोध हो, उनका उद्देश्य हमेशा समाज को जोड़ना रहा है। “मिल के रहो” गीत भी इसी सोच का परिणाम है, ताकि लोग जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर बंटने के बजाय एकजुट रहें। मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, कांग्रेस नेता सागर मनवाल, ईश्वर अग्रवाल, एडवोकेट सुशील वर्मा, मदन लाल, कुलदीप सिंह, विनोद जोहरी, प्रेम सिंह पम्मी राज, विनीत राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *