बॉक्स ऑफिस पर द बंगाल फाइल्स की कमाई की रफ्तार धीमी, परम सुंदरी ने तोड़ा दम

Spread the love

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स से निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। पहले दिन से ही यह दर्शकों के लिए तरस रही है। 5 दिन में यह फिल्म 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। हर गुजरते दिन के साथ इस फिल्म की कमाई टिकट खिड़की पर घटती जा रही है। आइए जानें द बंगाल फाइल्स ने पांचवें दिव बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के पांचवें दिन 1.29 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.19 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 2.15 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म ने चौथे दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
द बंगाल फाइल्स भारतीय इतिहास और राजनीति की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक फिक्शन ड्रामा फिल्म है। ये 1940 के दशक में पश्चिम बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाती है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली के भयावह दंगों के दुखद परिणामों को पर्दे पर लाया गया है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती और सौरव दास जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी को 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। पहली बार बनी इनकी जोड़ी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर यह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं सकी। आलम यह है कि दूसरे सप्ताह में ही इस फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है। आइए जानें परम सुंदरी ने अब तक कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।
बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, परम सुंदरी ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 85 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 47.60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दुनियाभर में परम सुंदरी ने 77.25 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं। परम सुंदरी के निर्देशक की कमान तुषार जलोटा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *