हेलंग की घटना पर मंच ने जताया रोष
कार्रवाई की मांग को प्रगतिशील मंच ने सीएम को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: जोशीमठ प्रखंड के हेलंग के पास घास ला रही महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटना पर प्रगतिशील जन मंच ने रोष व्यक्त किया है। सदस्यों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
प्रगतिशील जन मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी और मुकेश अग्रवाल, रेखा अग्रवाल और सुषमा नेगी आदि ने एसडीएम अजयवीर सिंह के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि घास ला रही महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटना जनता के जल, जंगल, जमीन के परंपरागत अधिकारों पर हमला है। अनिल स्वामी ने कहा कि हेलंग में सुरंग बनाने का कार्य कर रही कंपनी की ओर से जहां पर डंपिंग जोन बनाया जा रहा है, उससे चारागाह का अंतिम विकल्प भी खत्म हो गया। डंपिंग जोन के नाम पर हरे-भरे पेड़ काट दिए गए।