जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंदाल घाटी रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला के दौरान शुक्रवार को सुग्रीव का राज्यभिषेक, सीता की खोज के लिए हनुमान का लंका जाना, सीता व हनुमान का संवाद, विभीषण हनुमान संवाद दिखाया। रामलीला में राजा रावण का पुत्र इंद्रजीत हनुमान को नागपास से बंदी बनाए जाने वाले दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा।
दुर्गापुरी में चल रही रामलीला मंचन का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने किया। मंचन के प्रथम दृश्य में भगवान राम सुग्रीव का राज्यभिषेक करवाते हैं। तत्पश्चात राम की अनुमति पाकर हनुमान लंका जाते जाते है, जहां पर उनकी मुलाकात माता सीता से होती है। हनुमान व सीता संवाद बहुत ही आकर्षक रहा। लंका पहुंचने पर हनुमान की मुलाकात रावण के छोटे भाई विभीषण होती है। अंतिम दृश्य में अशोक वाटिका उजाड़ रहे हनुमान को इंद्रजीत नागपास से बंदी बना देते है। इस मौके पर रिखणीखाल की ज्येष्ठ उप प्रमुख सुनीता रावत, महानंद ध्यानी, रमेश भारद्वाज, ओम प्रकाश कोटला, मनोज रावत मौजूद रहे।