सड़क को लेकर राज्य आंदोलनकारी ने दी अनशन की चेतावनी
नई टिहरी। प्रतापनगर के दूरस्थ सिलोड़ा गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी व पूर्व जिपंस ने जिला मुख्यालय में अनशन शुरु करने की चेतावनी दी है। उन्होंने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भी दिया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार ने बताया कि वर्ष 2005-06 में राज्य योजना के अंतर्गत प्रतापनगर के खंबाखाल से सिलोड़ा गांव के लिये करीब छह किमी़ मोटर मार्ग स्वीत हुई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग को वन भूमि हस्तांतरित न होने के कारण गांव आज तक सड़क से नहीं जुड़ पाया। बताया लोनिवि बौराड़ी द्वारा उक्त सड़क की समरेखण पत्रावली दो बार प्रभागीय वनाधिकारी नई टिहरी के माध्यम से नोडल अधिकारी कार्यालय देहरादून को भेजी गई, लेकिन नोडल अधिकारी कार्यालय से दोनों बार पत्रावली को लोनिवि को वापस लौटा दिया गया। जिससे सड़क का मामला आज तक अधर में लटका है। उन्होंने बताया कि सड़क के अभाव में सिलोड़ा गांव के लोगों चार से पांच किमी़पैदल दूरी नापनी पड़ती है। चलना पड़ता है। उन्होंने मामले पर उचित कार्यवाही न होने पर 15 अगस्त से कलक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन शुरु करने की बात कही है।