पिथौरागढ़। अलग प्रदेश के लिए आंदोलन में कूदे राज्य आंदोलनकारी मौजूदा उत्तराखंड की स्थिति कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं। शनिवार को राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रशासन की ओर से सम्मानित होने वाले राज्य आंदोलनकारियों ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि जिस उत्तराखंड के लिए वह आंदोलन में कूदे, वैसा राज्य उन्हें नहीं मिला। कहा कि जिस अवधारण को लेकर उन्हें जेल की यातनाएं सही, उसके अनुरूप प्रदेश का विकास नहीं हो सका है। पर्वतीय राज्य की कल्पना इसलिए की गई थी कि पहाड़ का विकास हो, लेकिन अलग राज्य में भी पर्वतीय क्षेत्रों की ही उपेक्षा हुई है। कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी जरूरी सुविधा के अभाव में पहाड़ के गांव के गांव खाली हो रहे हैं।