जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत न्याय पंचायत क्षेत्र दूणी-माण्डई की मालन घाटी एवं न्याय पंचायत क्षेत्र सिमलना के चूना महेड़ा क्षेत्र में 8 अगस्त की मध्यरात्रि में हुई भीषण अति वृष्टि से प्रभावित लोगों
की प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी गई है।
यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में भारी तबाही का गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जायजा लेकर प्रशासन
को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री के कुशल प्रबन्धन में उत्तराखण्ड सरकार की ओर से अति क्षति वाले परिवारों के लिए एक लाख पैंतीस हजार रुपए व अन्य प्रभावित परिवारों के लिए ग्यारह हजार रुपए
की आर्थिक सहायता तत्काल प्रभाव से मुहैया कराई जा चुकी है।