बदले की भावना से काम कर रही प्रदेश सरकार
बागेश्वर। शामा क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य की सदस्यता रद करने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। लोकतंत्र के लिए इस तरह की परंपरा ठीक नहीं है। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवल किशोर टम्टा की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मंगलवार को स्वराज भवन के समीप स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति के समीप एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ छवि के सदस्य हरीश ऐठानी की सदस्यता रद कर सरकार ने द्वैष भावना के साथ काम किया है। जिला पंचासयत का कोई भी सदस्य अपने मन से नहीं बनता है, उसे क्षेत्र की जनता चुनकर भेजती है। सरकार ने ऐठानी की सदस्यता रद कर बिचला दानपुर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। क्षेत्र का जो विकास वह करा रहे थे उस पर भी ब्रेक लग गया है। क्षेत्र की जनता अब भाजपा को कतई माफ नहीं करेगी। विरोध में काकर्यबर्ताओं ने धरना दिया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, हरीश त्रिकोटी प्रकाश कोहली, चंचल राम, लक्ष्मण आर्या, कोंग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, रंजीत दास, राजेंद्र टंगड़िया, सुनील भंडारी, भीम कुमार, अर्जुन भट्ट आदि मौजूद रहे।