आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा दें प्रदेश सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार के आपदा प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है। इस संबध में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।
इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण पहाड़ सहित मैदानी क्षेत्रों के लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण उफनाए नदी नालों ने आम जन को बुरी तरह प्रभावित किया। कोटद्वार में भारी बारिश के कारण उफनाए पनियाली नाले का पानी कौड़िया सहित अन्य मोहल्ले के घरों में घुस गया। इस कारण लोगों का सब सामान खराब हो गया और वे अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेने पर मजबूर हैं। साथ ही उनके समक्ष आर्थिक संकट भी गहरा रहा है। इसलिए प्रभावितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। ज्ञापन में राज्यपाल से इस संबध में प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की अपील की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, बृजपाल सिंह, सुदर्शन सिंह, बाबी बिष्ट, अभिषेक अग्रवाल, अंकुश घिल्डियाल और तनिष्क डबराल आदि शामिल थे।