जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कलालघाटी स्थित शशि मोहन कंस्ट्रक्सन कंपनी की साइट से सरिया व सैटरिंग की चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
मामले में कंपनी के इंजीनियर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया था कि अज्ञात बदमाश उनकी साइट से सरिया व सैटरिंग का सामान चोरी कर ले गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उसमें तीन युवक घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। बताया कि मामले में भाबर खेत्र से कलालघाटी निवासी सुजल, मनीष व अमित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से चार बंडल दस एमएस सरिया, एक बंडल कटा हुआ सरिया, चार लोहे की सैटरिंग प्लेट बरामद की गई।