रुड़की। नए वर्ष 2025 की शुरुआत के साथ ही रेलवे का नया टाइम टेबल भी लागू हो रहा है। इसके बाद लक्सर, हरिद्वार, रुड़की समेत 20 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का रुकने का समय बढ़ जाएगा। इससे मुसाफिरों को ट्रेनों में चढ़ने और उतरने का पर्याप्त समय मिलेगा। पिछले साल अमृत भारत योजना के तहत कई नई रेलगाड़ियां चली हैं। साथ ही वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हुई। इनकी वजह से गाड़ियों का टाइम टेबल बदलना जरूरी था। रेलवे ने काफी समय पहले नया टाइम टेबल तैयार कर लिया था। इसे एक अक्तूबर से लागू करने की तैयारी भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में मुख्यालय ने इसे रोक दिया। अब नया टाइम टेबल एक जनवरी से लागू हो रहा है। नए टाइम टेबल में लक्सर, रुड़की, हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, चंदौसी, डिबाई, शाहजहांपुर, गजरौला, हापुड़ समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ज्यादातर ट्रेनों के रुकने का समय आठ मिनट से बढ़ाकर दस मिनट कर दिया गया है। इसके बावजूद ट्रेनों का टोटल रनिंग पीरियड नहीं बढ़ा है।