सनी देओल ने अपनी टॉलीवुड डेब्यू फिल्म जाट से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. नॉर्थ के बाद अब पूरा साउथ उनके ढाई के किलो के हाथ की पावर देख रहा है. जाट एक मास एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी का साउथ सिनेमा के एक्शन वाला स्वैग देखने को मिल रहा है. बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म जाट ने 11 करोड़ रुपये से भी ज्यादा से ओपनिंग की थी. वहीं, फिल्म अपने दो हफ्ते पूरे करने जा रही हैं. इससे पहले फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने के दौरान इसके सीक्वल जाट 2 का एलान कर दिया गया था. अब सनी के फैंस को जाट 2 का इंतजार है. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी ने जाट 2 की कहानी से पर्दा हटाया है.जाट में फिलहाल सनी देओल को एक्शन करते और विलेन रणदीप हुड्डा संग दो-दो हाथ करते देखा जा रहा है. अब कहा जा रहा है कि गोपिचंद मलिनेनी की जाट 2 में एक्शन के साथ-साथ फैमिली एंगल को भी जोड़ा जाएगा, जिसमें जाट सनी का फैमिली बैकग्राउंड और उनके बीच इमोशंस को देखा जाएगा, जो दर्शकों को और भी आकर्षित करेगी. डायरेक्टर ने यह भी बताया कि जब वह जाट पर काम कर रहे थे, तो उनके दिमाग में कुछ चल रहा था और जिसे उन्होंने लिखकर रख लिया है. डायरेक्टर ने यह भी कहा कि यह तय है कि जाट से बड़ी जाट 2 होगी.
बता दें, जाट 2 में सनी देओल के साथ कौन-कौन स्टार नजर आने वाला है, इसे लेकर भी दर्शकों में बेचैनी हो रही है. फिलहाल जाट के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते 84.76 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन (वर्ल्डवाइड) कर लिया है. सैकनिल्क के अनुसार, जाट ने 9वें दिन 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 65.87 करोड़ रुपये हो चुका है.
००