आत्मा व परमात्मा का मिलन है शिव की कथा: अचार्य लखेड़ा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिव महापुराण आत्मा व परमात्मा के मिलन की कथा है। भगवान शिव अपने भक्तों के समस्त कष्टों को दूर कर देते हैं। शिव नाम का स्मरण करने मात्र से ही मनुष्य के समस्त कष्ट दूर हो जाते है।
चिल्लरखाल में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर चल रहे शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने यह बात कही। कहा कि जहां-जहां भी शिव की कथा होती है वहां स्वयं शिव अपने नंदी और गणों के साथ कथा श्रवण को पहुंचते हैं। कथा की सार्थकता दैनिक जीवन में आत्मसात करने से होती है। भगवान का स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय बनाकर कल्याण की कामना करनी चाहिए। अन्यथा कथा केवल कानों के मनोरंजन के रूप में ही रह जाती है। कहा कि शिव मात्र नाम स्मरण करने से ही अपने भक्तों के समस्त कष्ट हर लेते हैं। शिव पार्वती विवाह के दौरान कीर्तन मंडलियों की ओर से भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कथा का समापन नौ जनवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा। इस दौरान प्रवीन थापा, राजाराम अण्थ्वाल ने कहा कि जनता पिछले कई दिनों से लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठा रही है। ऐसे में अब उनका शासन-प्रशासन से भरोसा उठ चुका है। अब वह भगवान से ही सरकारी सिस्टम को जनता की सेवा का आशीर्वाद देने की कामना कर रह हैं। इस मौके पर दिनेश चंद्र गौड, अमित अमोली, देवीदत्त, गणेश रावत, राजेंद्र काला, गोवर्धन काला, रविंद्र सौंद, मोहन सिंह, मदन नेगी, देवेंद्र रावत, रमेश ममगाई, जगत सिंह, कृपाल सिंह, पीताम्बर कप्तियाल, इंदु नौटियाल, जगदीश अमोली, सुमन गौड, अंजुला अमोली, चंपा नेगी, विमला नेगी, रेखा अधिकारी, पुष्पा मेहरा, बिनीता देवी, गीता काला, दीपा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *