विद्युत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौडी। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय स्थगित कर दिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत व प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने रात्रि भत्ता और पाली भत्ता के साथ ही विद्युत जोखिम भत्ता के आदेश जारी किए हैं। जिस पर हड़ताल स्थगित कर दी गई है। संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष दिनेश रावत ने कहा कि कुछ मांगों पर जल्द ही उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन प्रांतीय कार्यकारिणी को मिला है। बैठक में नितिन बहुगुणा, संतोष ध्यानी, दीनदयाल रावत, पूजा रावत, आरती रावत, हिमानी आदि शामिल थे।