सफाईकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी
रुद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान नगर की जिले की सफाई व्यवस्था चरमराने लगी है। कई जगहों पर गंदगी दिखने लगी है तो डोर-टू-डोर भी कूड़े का कलेक्शन बंद हो गया है। इधर, सफाईकर्मियों ने पुलिस को दिए पत्र में आज अनेक जगहों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग नगर पालिका में सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी रही। जबकि ऊखीमठ और अगस्त्यमुनि में भी सफाईकर्मियों ने हड़ताल की। जिलाध्यक्ष मनीष ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। हर बार उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया गया। बीते 15 मार्च 2021 से हम लोग आंदोलित है, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि किसी भी दशा में उनकी मांगों के साथ धोखा किया गया तो सफाईकर्मी उग्र आंदोलन करेंगे। इधर, सफाई कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ नगर पंचायत के साथ ही रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के बाजारों में प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है। मंगलवार को भी जिले की नगर पंचायत और नगर पालिका में सफाईकर्मियों ने धरना दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल, नगर अध्यक्ष राकेश गोडियाल, नगर उपाध्यक्ष विशनपाल, नगर सचिव आनंद गोडियाल, महामंत्री मनोज कुमार, कैलाश, देवराज सहित अन्य सफाईकर्मी मौजूद थे।