परिवहन विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल शुरू
विभाग के ढांचे में लिपिकीय त्रुटि के कारण हुई विसंगति के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
उत्तरकाशी: परिवहन विभाग के ढांचे में लिपिकीय त्रुटि के कारण हुई विसंगति के निराकरण की मांग को लेकर उत्तरकाशी परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। जिस कारण मंगलवार को आरटीओ कार्यालय में वाहन पंजीकरण सहित फिटनेस व नए वाहनों के पंजीकरण का कार्य पूरी तरह ठप रहा।
मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन विभाग मिनिस्टीरियल कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर उत्तरकाशी एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के नए ढांचे के बारे में 2020 में जारी शासनादेश की त्रुटि दूर हो। इसकी वजह से बीते सवा साल से मिनिस्टीरियल कैडर की पदोन्नति रुकी हुई है। त्रुटि सुधार के लिए शासन व परिवहन मुख्यालय समेत मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई गई, पर कोई हल नहीं निकला। कहा कि वर्तमान में कर्मचारी वरिष्ठता के अनुसार सेवानिवृत्त हो रहे हैं, मगर उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं हड़ताल के कारण आरटीओ दफ्तर में मंगलवार को आवेदकों को बैरंग लौटना पड़ा। न ड्राइविंग लाइसेंस बने, न ही टैक्स जमा हुआ। वाहन फिटनेस समेत नए वाहनों का पंजीकरण भी ठप रहा। हड़ताली कर्मचारियों ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर दफ्तर परिसर में धरना दिया। इस मौके पर भुवनेश गुसाईं, कपिल उनियाल, राहुल बिष्ट आदि अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।