दोषियों को सजा मिलने तक जारी रहेगा धरना
श्रीनगर गढ़वाल : दिवंगत अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर श्रीनगर में बारिश होने के बावजूद धरना शनिवार को पांचवे दिन जारी रहा। नगर निगम चौराहा पीपलचौरी में अंकिता के परिजन व स्थानीय लोगों ने धरना देते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की बात कही। धरना स्थल पर मौजूद न्याय की गुहार लगा रहे परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता को न्याय तभी मिलेगा जब दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। धरने पर बैठी अंकिता की मां सोनी भंडारी ने कहा कि वीआईपी का नाम उजागर न कर सरकार मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। कहा कि दोषियों को जब तक सजा नहीं मिलती तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग, गढ़वाल विवि के छात्र-छात्राएं सहित आमजन आदि मौजूद थे। (एजेंसी)