अंकिता के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए जारी रहेगा संघर्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल के गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने कहा कि वह अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। कहा कि लोकसभा का चुनावी परिणाम जो भी हो लेकिन, बेटी के हत्यारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंकिता हत्याकांड के बाद जनता में भी राष्ट्रीय पार्टियों के प्रति गुुस्सा है।
कोटद्वार पहुंचे आशुतोष नेगी ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अंकिता हत्याकांड एक बहुत बड़ा मुद्दा है। सरकार बेटी के हत्यारों को सजा दिलवाने में पूरी तरह लापरवाह है। कहा कि वह बेटियों के सम्मान के लिए ही चुनावी मैदान में उतरे हैं। भले ही चुनावी परिणाम कुछ भी हो। लेकिन, उत्तराखंड के हित में उनका संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि उन्होंने अंकिता हत्याकांड मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए सड़कों पर आंदोलन किया, भाजपा सरकार ने उन पर झूठे मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया। कहा कि अंकिता को न्याय दिलवाने के लिए न्यायालय में लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि दोषियों को सजा मिलनी तय है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोपियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। राजनीतिक संरक्षण के चलते आपराधिक किस्म की धाराओं को मुकदमों से हटाया गया। कहा कि उन्होंने कोर्ट के अलावा जनता की अदालत में जाने का निर्णय लेकर लोक सभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल भी अंकिता हत्याकांड के मामले को उठा रहे हैं। लेकिन उन्होंने अंकिता भंडारी के परिवार को विश्वास में नहीं लिया, वरना अंकिता के माता गणेश गोदियाल के साथ चुनाव प्रचार में होते। कहा कि उन्हें राष्ट्रीय पाटियों पर कतई विश्वास नहीं है। राष्ट्रीय पार्टियों को उत्तराखंड की जनता से कोई लेना देना नहीं है, वे तो सिर्फ अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इस मौके पर डा. शक्तिशैल कपरवाण, अंकिता भंडारी की माता सोनी भंडारी, वीपी भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, महेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे।