रुद्रपुर। अवसाद में आकर बीती 13 फरवरी को 12वीं के छात्र ने हल्द्वानी स्थित दादी के घर में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। उसका उपचार रुद्रपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार देर शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी 19 वर्षीय हिमांशु नेगी पुत्र राम सिंह नेगी रुद्रपुर के एक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। वह अपनी मां रेखा देवी, बड़े भाई धीरज और एक बहन के साथ घास मंडी आदर्श कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक, बीते 13 फरवरी को हिमांशु अपनी दादी के घर हल्द्वानी आया था। रात को उसने खुद को कमरे में बंद कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। इसमें वह 60 फीसदी से अधिक झुलस गया था। हिमांशु के मामा करन बिष्ट ने बताया कि उसे एचटीएच हल्द्वानी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों के हायर सेंटर रेफर करने पर उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल लाया गया। रविवार देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं पारिवारिक विवाद के चलते उसके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।