छात्राओं ने किया नदियों के आसपास फैले कचरे का किया निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता शिविर लगाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वयंसेवियों ने स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली तथा मालन नदी में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयं सेवियों ने नदी में जगह-जगह फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मंजु कपरवाण ने विद्यार्थियों से अपने आसपास रहने वाले अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की सीख दी। कहा कि स्वच्छत भारत निर्माण के लिए हम सभी भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। अवसर पर पार्षद श्री राकेश विष्ट ने स्वयंसेवियों को नदी नालों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया तथा बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की । स्वयंसेवियों में जिया खुशबू , प्रेरणा, प्रीति पटेल सरगम आदि ने स्वयंसेवियों का नेतृत्व किया।