विद्यार्थियों ने लगाए पौधे, लिया पौधों की सुरक्षा व पानी डालने का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नैनीडांडा ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर में हरेला पर्व के तहत विद्यालय परिसर में 35 फलदार, छायादार और औषधीय प्रजाति के पौधे लगाए गए। साथ ही उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस रावत ने छात्रों को वृक्षारोपण और पेड़ पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी। कहा कि प्रत्येक कक्षा के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग समूहों में बांटकर पेड़ों को लगाने, उसकी सुरक्षा और खाद पानी देने की जिम्मेदारी दी गई। वरिष्ठ शिक्षक धनपाल सिंह रावत ने बच्चों को सुलेख, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने भविष्य में सुरक्षित जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने और उनके देखरेख करने की अपील छात्रों से की। कहा कि मानव ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ों को काट दिया, नतीजा सबके सामने है दुनिया महामारी, प्राकृतिक आपदाओं, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या झेल रही है। अभी सचेत न हुए तो आने वाला कल बहुत ही भयावह होगा। उन्होंने छात्रों से पर्यावरण को बचाने के अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यापक संजय रावत, मोहन सिंह, ठाकुर सिंह रावत, जितेंद्र सिंह कंडारी, धनपाल कंडारी सहित छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।