गणित रटने का नहीं बल्कि समझने का विषय
जयन्त प्रतिनिधि।
एकेश्वर : पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में राष्ट्रीय गणित दिवस पर देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रदीप नेगी व प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के गणित प्रवक्ता पुष्कर सिंह नेगी ने रामानुजन द्वारा गणित के क्षेत्र में किये गये उनके योगदान को बताया। ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा करिश्मा ने रामानुजन के जीवन पर आधारित गणित के संस्मरणों की जानकारी दी। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप नेगी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि गणित रटने का नहीं, बल्कि समझने और अभ्यास का विषय है। निरन्तर अभ्यास करने से जटिल समस्यायें भी सरल हो जाती हैं। प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर ने कहा कि दैनिक जीवन की हर गतिविधि में कोई न कोई गणित शामिल रहती है। गणित अन्य विषयों को आधार प्रदान करता है।
बाक्स
गणित में सर्वोच्च अंक लाने पर इन्हें किया सम्मानित
नमन सिंह रावत (कक्षा-6), रितिका (कक्षा-7), कशिश और यन्त्रिका पॉल (कक्षा-8), राधिका (कक्षा-9), मोहित रमोला (कक्षा-10), करिश्मा (कक्षा-11) व मीत चौहान (कक्षा-12) को प्रमाण पत्र और लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक संजय कुमार, दिनेश बिष्ट, विजेता, सरोज रावत, धर्मेन्द्र रावत, यशपाल रमोला, जयेन्द्र, सतेन्द्र, नरेन्द्र राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।