दोस्तों संग पार्टी में गये युवक की संदिग्ध मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। देवी मंदिर देवी रोड निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक की हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों की ओर से कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि देवी मंदिर देवी रोड निवासी 29 वर्षीय पंकज पुत्र जगदीश प्रसाद शुक्रवार रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गया था, देर रात को नशे की हालत में घर आते ही उसे बेचैनी होने लगी। शनिवार सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन उसे राजकीय बेस अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दोपहर साढ़े तीन बजे हायर सेंटर रैफर कर दिया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि जौलीग्रांट अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पंकज की मौत हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसएसआई ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारण के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।