सिस्टम ने दिखाई सख्ती, खाद्यपदार्थो के लिए सैंपल
त्योहार सीजन को देखते हुए सतपुली में चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: त्योहार सीजन में खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को लेकर सतपुली प्रशासन व नगर पालिका ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को टीम ने बाजार में उतरकर रेस्टोरेंट व मिठाईयों की दुकानों से खाद्य पदर्थों के सैंपल लिए। इस दौरान टीम ने फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं होने व सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने पर व्यापारियों के चालान काटे।
बुधवार सुबह उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में अभियान की शुरूआत की गई। जैसे ही टीम बाजार में पहुंची व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने रेस्टोरेंट व मिठाईयों की दुकानों में पहुंचक खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की चेतावनी दी। कहा कि यदी कहीं भी गंदगी पाई जाती है तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एक प्रतिष्ठान संचालक के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं होने पर उसे नोटिस जारी किया गया। साथ ही बाजार में पांच दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक भी मिला। जिनके चालान किए गए। बाजार में सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सामान की दाम लिस्ट चस्पा करने की भी अपील की गई।