ब्यूटी कॉटेस्ट में दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अभ्युदय कल्चरल सोसाइटी लैंसडौन की ओर से आयोजित ब्यूटी कॉटेस्ट में क्षेत्र की युवतियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल छह जनवरी को किया जाएगा।
आयोजित मिस लैंसडौन- 2022 का शुभारंभ वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर आरती कुँवर, डॉक्टर लविका जैन थपलियाल, लता खंडेलवाल, दीपिका नेगी व भावना वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में लैंसडौन व निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की 25 युवतियों ने इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग किया, जिसमें से 15 युवतियों का चयन सेमीफाइनल राउंड के लिए हुवा। प्रतिभागियों में आकांशा रावत, आरती रावत, खुशी गरिया, नंदिनी गुरुंग, दीपल रौतेला, समीक्षा अग्रवाल, शालिनी रावत, प्रतिभा बिष्ट, साक्षी महारा, फरहीन, फ़ैज़ा, सौम्या रावत का सलेक्शन हुवा। छह जनवरी को सेमी फाइनल राउंड आयोजित होगा, जिसका थीम उत्तराखंडी परिधान हैं। कार्यक्रम में निर्णायक लक्ष्मी थापा व प्रशांत थापा रहे। अभुदय परिवार की अध्यक्ष भावना वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से गढ़वाल की बालिकाओ को आगे बढ़ने का मौका मिलता। कहा कि संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मोनिका बिष्ट, बबिता नेगी, रवि पटवाल, विपना जोशी आदि मौजूद रहे।