60 पार का लक्ष्य हरहाल में पूरा किया जाएगा

Spread the love

नई टिहरी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि बूथ जीता, चुनाव जीता को मूलमंत्र बनाकर चुनावी तैयारी की जा रही है। जिसके तहत बूथों से पन्ना प्रमुख व पन्नाटोली 1 से 15 सितंबर के बीच बनाकर बुथों को मजबूत करने का काम तेजी से किया जायेगा। 60 पार के लक्ष्य को हरहाल में पूरा किया जायेगा। कुलदीप कुमार भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 6 महीने के भीतर प्रदेश में चुनाव होने हैं। भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आकर पार्टी को बूथों पर मजबूत करने का काम कर रही है। जिसमें सभी बूथों का सत्यापन कार्यक्रम 30 अगस्त तक पूरा कर लिया गया है। इसके बाद भी जिन बूथों में कमी रह गई है, उन बूथों पर फिर फोकस किया जायेगा। भाजपा के सभी सात मोर्चों के विधानसभावार पूरे प्रदेश में 300 सम्मेलनों का आयोजन दो महीनों के भीतर करते हुये चुनावीनीति को मजबूत करने का काम किया जायेगा। प्रत्येक जिले में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे। मंडलों की बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपने का काम किया जा रहा है। इसके केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों के सम्मेलनों का भी आयोजन होगा। चुनावों को लेकर तैनात विधानसभा प्रभारी तैयारियों को अंजाम देंगे। जनप्रतिनिधि व संगठन के पदाधिकारी विधानसभा प्रवास कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मीडीया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल व दिनेश भट्ट, जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *