शिक्षक ले सकेंगे 25 लाख रू० तक का लोन
-उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और शिक्षक संघ के बीच ओवर ड्राफ्ट लिमिट अनुबंध
रुद्रपुर। शासकीय-अशासकीय शिक्षकों को अब उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और शिक्षक संघ के बीच ओवर ड्राफ्ट लिमिट अनुबंध हो गया है। जिसके तहत जिले के हजारों शिक्षक 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और राजकीय शिक्षक संघ ऊधमसिंह नगर एवं उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ऊधमसिंह नगर के बीच एक अनुबंध हुआ। जिसके तहत राजकीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को 25 लाख रुपये की ओवर ड्राफ्ट लिमिट का लाभ उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं के द्वारा दिया जाएगा। ओवरड्राफ्ट लिमिट का लाभ लेने के लिए शिक्षक को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में अपना वेतन खाता खोलना होगा। जिसके बाद ओवरड्राफ्ट लिमिट में 40 दिन तक कोई ब्याज नहीं देना होगा। 40 दिन के बाद 11 प्रतिशत ब्याज देय होगा। शिक्षक ओवरड्राफ्ट लिमिट का फायदा उठाकर वेतन की कमी को दूर कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर शिक्षक 25 लाख रुपये तक लोन के रूप में ले सकते हैं।