पार्किंग से शिक्षिका की स्कूटी चोरी, डिग्गी में रखे थे जेवर
रुद्रपुर। सितारगंज रोड पर स्थित स्कूल की पार्किंग में खड़ी शिक्षिका की स्कूटी चोरी हो गई। स्कूटी की डिग्गी में शिक्षिका के सोने के जेवर रखे हुए थे। यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने चार फरवरी को घटी घटना पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे संदिग्ध की तलाश कर रही है।
मुडेली निवासी दीपा महर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सिटी कन्वेंट स्कूल में शिक्षिका हैं। चार फरवरी को उन्होंने अपनी स्कूटी पार्किंग में खड़ी की थी। स्कूटी की डिग्गी में रखे पर्स में आधा तोले के कान के झुमके और डेढ़ तोले का मंगलसूत्र रखा हुआ था। टुट्टी के बाद जब वह स्कूटी लेने पहुंचीं तो स्कूटी वहां नहीं थी। आसपास काफी तलाश की, लेकिन स्कूटी का कोई पता नहीं चल सका। शिक्षिका ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध स्कूटी लेकर जाता दिखाई दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर संदिग्ध की तलाश की जा रही है।