वन विभाग की टीम ने डंपर किया सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्षेत्र की नदियों में अवैध खनन में लगे डंपरों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। मंगवाल देर रात टीम ने उपखनिज से लदे एक डंपरों को सीज किया।
वार्ड नं. 37 पश्चिमी झंडी चौड़ के पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि भाबर क्षेत्र में चैनेलाइज के नाम पर खनन जोरों पर चल रहा है। बुधवार रात लगभग साढे़ नौ बजे वन विभाग कोटद्वार की टीम द्वारा एक डंपर को सीज किया गया। वन विभाग की टीम ने कहा कि वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कहा कि यदि वन क्षेत्र में कोई भी वाहन खनन कार्य में मिलता है तो उसे सीज कर दिया जाएगा। अवैध खनन पर नजर रखने के लिए वन विभाग की विशेष टीम भी ग्ठित की गई है। टीम रात के समय नदियों में छापेमारी कर स्थिति पर अपनी नजर रखेगी।