ट्रैकिंग से वापस लौटा दल, साझा किया अनुभव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौकीघाट (वर्तमान कण्वाश्रम) से लेकर मालन नदी उदगम क्षेत्र मलनिया (चंडा) को ट्रैक ऑफ द ईयर-2023 के लिए चुना गया है। इस ट्रैक को फतह कर बेबेरी एडवेंचर लैंसडौन का 20 सदस्यीय दल ट्रैकिंग कर सकुशल वापस लौट आया है।
इस संबध में अधिक जानकारी देते हुए बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल ने बताया कि यह दल टीम लीडर कर्नल आशीष इष्टवाल के नेतृत्व में सम्पूर्ण मालन के क्षेत्र का भ्रमण कर वापस लौटा है। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री ने बताया कि दल ने प्रथम दिवस पर आमडाली, ईडा गदेरा, खैरगड्डी, मरणखेत, चूना महेड़ा होकर किमसेरा गाँव में रात्रि विश्राम किया। यहां ग्रामीणों ने फूल मालाओं से दल का स्वागत किया। अगले दिन गौतमी वन, जुड्ड़ा रौड़याल, जुड्डा, सौड, मांडई, बिजनूर होकर मालन नदी उदगम स्थल मलनिया-बड़ोलगाँव चंडा पर्वत शिखर तक 22.50 किमी. तक यात्रा की। दल में कर्नल टीसी शर्मा, कर्नल आशीष इष्टवाल, विंग कमांडर सुधीर कुट्टी, विंग कमांडर नमित रावत, एडवोकेट अमित सजवाण, प्रणिता कंडवाल, दिग्विजय सिंह नेगी, मोहित कंडवाल, प्रशांत कुकरेती, विवेक सिंह नेगी, श्रेय सुन्द्रियाल, अजय अधिकारी, राजन सिंह नेगी, ऋतुराज सिंह रावत, शिवानी भंडारी, फारेस्ट गार्ड सुरेन्द्र सिंह, फारेस्ट गार्ड विनय सिंह व वाचर विजेंद्र सिंह एवं आमीर आदि सदस्य शामिल रहे।