नई टिहरी : चारधाम यात्रा रूट पर सुविधाओं को जांचने के लिए बनी संयुक्त टीम ने गुरुवार को होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप और ढाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिन प्रतिष्ठानों में रेट सूची नहीं मिली उन्हें नोटिस जारी किए गए। गुरुवार को नरेंद्रनगर तहसील प्रशासन, खाद्य पूर्ति, बाट माप और खाद्य सुरक्षा विभाग ने मुनिकीरेती, चौदह चौदह बीघा, ढालवाला, शिवपुरी, तपोवन क्षेत्र मे पेट्रोल पंपों, गैस एजेंसियों, होटलों, रेस्टोरेंटों और अन्य दुकानों का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट, रविंद्र गुसाईं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान, वरिष्ठ बाटमाप निरीक्षक प्रदीप बिजल्वाण , मस्तराम डोभाल, कृपाल राणा आदि ने इन बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों में फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड, साफ-सफाई रखने, व्यावसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग करने की हिदायत दी गई। टीम ने चौदह बीघा, राम झूला, तपोवन, शिवपुरी के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर वहां दी जा रही नि:शुल्क सेवाओं हवा, पानी, शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त पाया। (एजेंसी)