साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म बैदा का टीजर जारी, तुम्बाड को भूल जाएंगे

Spread the love

सुधांशु राय बेहद यूनिक तरह की साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म बैदा लेकर आ रहे हैं। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है और दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म साइंस-फिक्शन है जिसे प्राचीन भारतीय मान्यताओं से लिंक किया गया है। टीजर की शुरुआत भगवद गीता के श्लोक से होती है जिसका मतलब है कि आत्मा अमर है, अनश्वर है। लगभग 1 मिनट 42 सेकेंड लंबे टीजर में फिल्म बैदा के मुख्य नायक और कहानीकार-अभिनेता सुधांशु राय को एक मायावी अंधेरी दुनिया में फंसते और एक शैतानी शक्ति का मुकाबला करते देखा जाएगा।पुनीत शर्मा द्वारा बनाई गई बैदा असल में भ्रम यानी माया की कहानी है जिसमें एक गांव का शख्स मृत्यु और समय के चक्र में अपनी जिंदगी के लिए द्वन्द करता है। घने जंगलों के बीच आग के सामने बैठा एक इंसान सारंगी बजा रहा है और यह बताता है की सामने का जंगल एक अजीब चादर ओढ़े बैठा है। टीजर के मुताबिक फिल्म बैदा भारतीय दर्शकों को पूरी तरह से एक फ्रेश और अनएक्सपेक्टेड कहानी पेश करने के लिए तैयार है। इसमें हितेन तेजवानी और सौरभ राज जैन जैसे कलाकार अपनी पिछली भूमिकाओं के विपरीत किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक पुनीत शर्मा ने कहा- ‘बैदा एक दिलचस्प और आकर्षक कहानी का मिश्रण है जिसमें शक्तिशाली किरदार हैं जो सिने दर्शकों पर खास छाप छोड़ेंगे। यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है जो सभी आयु वर्ग के दर्शकों को लुभाएगी। बैदा की कहानी दर्शक सिनेमाघरों से वापस अपने घर तक ले जाएंगे। हम फर्स्ट लुक और टीजर दोनों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देते हैं। उनके प्यार से हम इतने अभिभूत हैं कि 21 मार्च को सिनेमाघरों में उनसे मिलने का इंतजार तक नहीं कर पा रहे।’
फिलहाल तो इस फिल्म के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। बैदा को कंतारा-फेम प्रतीक शेट्टी ने संपादित किया है। इसके कलाकारों में सुधांशु राय के साथ शोभित सुजय, मनीषा राय, हितेन तेजवानी, तरुण खन्ना, अखलाक अहमद आजाद और सौरभ राज जैन शामिल हैं। पैनोरमा स्टूडियो द्वारा वितरित बैदा साल 2025 की उन फिल्मों में से एक है जो किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है।
0000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *