फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा का टीजर आया सामने, 12 जुलाई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।इस घटना की पृष्ठभूमि पर अब तक चांद बुझ गया, परजानिया, फिराक जैसी फिल्में और डाक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी है।अब 22 साल बाद इस घटना पर एक और फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा है।अब निर्माताओं ने इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें गोधरा कांड की झलक देखने को मिल रही है।
फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा के टीजर को शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है।इस फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है, जबकि बीजे पुरोहित और रामकुमार पाल इस फिल्म के निर्माता हैं।इस फिल्म में रणवीर शौरी, मनोज जोशी और हितू कनोडिया जैसे सितारे अभिनय करते नजर आएंगे।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, गोधरा टीजर अब आपका है। यह दुर्घटना थी या साजिश, हमें कमेंट में जरूर बताएं।गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा कांड की जांच के लिए गठित नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित फिल्म है।फिल्म में गोधरा कांड की सच्चाई से रूबरू कराया जाएगा।