टेलीमेडिसिन की सुविधा से होगा कोरोना संक्रमण का बचाव

Spread the love

रुद्रप्रयाग। कोविड की दूसरी लहर के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा केदारनाथ विधानसभा के विधायक मनोज रावत के साथ बैठक की गई। इस दौरान विधायक द्वारा टेलीमेडिसिन सेवा को लेकर व्यापक जानकारी दी गई। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने जिलाधिकारी को बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में टेलीमेडिसिन की सेवा शुरू की गई है। हेल्पेज इण्डिया के 11 सदस्यीय चिकित्सक दल के सहयोग से संचालित इस सेवा को शुरू किया गया है। साथ ही राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के माध्यम से भी उक्त सेवा सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक संचालित किया जाना प्रस्तावित है। टेली मेडिसिन सेवा का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के कोविड से ग्रसित मरीजों का उपचार किया जाना है। दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों से डॉक्टर फोन पर उपलब्ध होकर आवश्यक परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी एवं विधायक केदारनाथ की इस संयुक्त बैठक में केदारनाथ विधानसभा के साथ-साथ रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में भी टेलीमेडिसिन सेवा कैसे शुरू की जाए, इसको लेकर चर्चा की गई। विधायक द्वारा बताया गया कि लक्ष्य 1 माह में कोविड से जनपद में मृत्यु दर को शून्य करना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि टेलीमेडिसिन सेवा सम्पूर्ण जनपद में संचालित करने में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही रणनीति तैयार करके दोनों विधानसभा क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा का कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *